पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम रोहणीबेडा स्थित प्रसिद्ध माँ रांकिणी मंदिर परिसर में धुमकुडिया सह बहुउद्देश्यीय भवन का भव्य उद्घाटन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। यह बहुउद्देश्यीय भवन पोटका विधायक संजीव सरदार के सार्थक प्रयासों से 2.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है।

विधायक संजीव सरदार ने माँ रांकिणी के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कर भवन का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने अपने करकमलों से संचालन समिति को भवन की चाबी सौंपते हुए इसे आम जनता के उपयोग हेतु समर्पित किया।
READ MORE :JAMHSHEDPUR NEWS : विधायक सरयू राय ने किया 1 करोड़ 21 लाख के कार्यों का शिलान्यास
मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में गाजे-बाजे के साथ विधायक का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा,
“यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि हमारे क्षेत्र के प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। यह भवन माँ रांकिणी के श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा और विश्वास का नींव पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह बहुउद्देश्यीय भवन न सिर्फ धार्मिक आयोजनों, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को एक केंद्रित मंच और सुविधा मिलेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।