जमशेदपुर : दुर्गा पूजा विसर्जन के पावन अवसर पर झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कालीमाटी रोड, बसंत सिनेमा, साकची बड़ा गोलचक्कर एवं बंगाल क्लब सहित विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर पूजा समितियों के पदाधिकारियों एवं हजारों श्रद्धालुओं से भेंट की।
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा माँ दुर्गा पूजा विसर्जन के इस पावन अवसर पर मैं माँ दुर्गा के चरणों में प्रार्थना करता हूँ कि उनका असीम आशीर्वाद हम सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य, समृद्धि और सद्भाव लेकर आए।
जमशेदपुर की पूजा समितियों एवं श्रद्धालुओं ने जिस अनुशासन, भव्यता और उत्साह के साथ उत्सव का आयोजन एवं विसर्जन संपन्न किया है, वह समाज में एकता और सांस्कृतिक सौहार्द का अद्वितीय उदाहरण है।
मैं प्रशासन एवं सभी समितियों को उनके सहयोग, प्रयास और अनुकरणीय व्यवस्था हेतु हृदय से धन्यवाद देता हूँ और आने वाले समय के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :समाजसेवी शिव शंकर सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
अपने अंदर की कुरीतियों को समाप्त करना ही सच्चा रावण दहन है।- अमरप्रीत सिंह काले
“अहंकार हमारे सभी सद्गुणों का नाश कर देता है।” काले
जमशेदपुर : विजयादशमी के अवसर पर बागुनहातू फुटबॉल मैदान में श्री श्री रावण दहन समिति द्वारा आयोजित भव्य रावण दहन महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
बरसात के बावजूद मैदानों में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। बागुनहातू में भक्तिमय वातावरण, गीत-संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।
अपने संबोधन में श्री काले ने कहा कि विजयादशमी केवल प्रतीकात्मक रावण दहन नहीं है, बल्कि यह हमारे भीतर के अहंकार, स्वार्थ, अन्याय और नकारात्मक सोच के विनाश का संदेश भी देता है। आज के समय में इस पर्व से प्रेरणा लेकर हमें सत्य, सद्भाव, अनुशासन और एकता की ज्योति समाज में प्रज्वलित करनी होगी। तभी यह पर्व अपने वास्तविक उद्देश्य को पूरा करेगा।
श्री काले ने सफल आयोजन हेतु दोनों समितियों और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक साधुवाद व बधाई दी।
आयोजन में विशेष योगदान :
अनुभव सिंन्हा, शशि बीर राणा, लालटु डे, मछिन्दर निषाद, हरदीप सिंह, राजु कालिन्दी, सुरेन्द्र दास, कमल नामता, पंचानन्द, दीपक कर्मकार एवं अन्य।

