जमशेदपुर.
केरला पब्लिक स्कूल कदमा के प्रांगण में आज ‘लेट्स मेक अ डिफरेंस’ (एलएमएडी) संस्था और केरला पब्लिक स्कूल्स के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय 25वें युवा सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों,आत्मचिंतन और सकारात्मक बदलाव की भावना का विकास करना है.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : -केपीएस कदमा में ‘एलएमएडी युवा सम्मेलन’ का शुभारं
कार्यक्रम का उद्घाटन एलएमएडी के मुख्य संचालक विरल मजूमदार ने किया. इस अवसर पर राजीव अग्रवाल और श्रद्धा अग्रवाल सहित कई गणमान्य अतिथि और समन्वयक उपस्थित थे.
विरल मजूमदार ने अपने प्रेरक संबोधन में बताया कि एलएमएडी संस्था की स्थापना 1993 में हुई थी और तब से यह देशभर में युवाओं के व्यक्तित्व विकास और नैतिक उत्थान के लिए कार्यरत है. उन्होंने कहा कि “ईमानदारी, शुद्धता, प्रेम और निस्वार्थ भावना—ये चार मूल गुण जीवन को सही दिशा में ले जाते हैं.”
स्कूल की तरफ से जानकारी दी गई कि इस वर्ष सम्मेलन का 25वां संस्करण विशेष है, क्योंकि इसमें शहर के 17 स्कूलों के करीब 800 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. प्रतिभागियों को सात समूहों में विभाजित किया गया—हेल्थ, हैप्पीनेस, हार्मोनी, गवर्नेंस, डिसिप्लीन, अवेयरनेस, और नेचर.
पहले सत्र में सभी समूहों का परिचय कराया गया और छात्रों के बीच आत्म-अभिव्यक्ति और संवाद को प्रोत्साहित किया गया. भोजनावकाश के बाद आयोजित सामूहिक चर्चा में छात्रों ने अपने विचार और समस्याएं साझा कीं. दूसरे सत्र में विरल मजूमदार ने अनुशासन और एकाग्रता के महत्व पर प्रकाश डाला, यह कहते हुए कि “सफलता का एकमात्र आधार आत्मअनुशासन और दृढ़ एकाग्रता है.”
कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में राजीव अग्रवाल और श्रद्धा अग्रवाल का प्रमुख योगदान रहा. साथ ही भीषम मनसुखानी, विद्याश्री सिंह, हेतल गोरी, नीता जयसवाल, पी. विद्या, रितेश सखारे, सांई भुवन, संगीता सरकार, सत्यप्रकाश शर्मा, सायोक सरकार, शिवराज निर्मल, सोमाय पारीक, सुजीत राय, सुमन सरकार, ऊर्जा अग्रवाल और तनिष्का गांधी सहित अनेक स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई.
यह सम्मेलन 2 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विषयों पर संवाद, आत्ममंथन और प्रेरणादायी सत्रों के माध्यम से युवाओं को “अपने भीतर के परिवर्तन से समाज में बदलाव लाने” का संदेश दिया जाएगा.

