जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला मरवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव (14 दिसंबर 2025) को लेकर चुनावी गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में संगठन के प्रमुख उम्मीदवार सुरेश शर्मा ‘लिप्पू’ ने हल्दीपोखर और सोनारी क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। लिप्पू शर्मा ने अपनी समर्पित टीम के साथ घर-घर पहुँचकर लोगों से मुलाकात की और संगठन के भविष्य के लिए अपने विज़न को साझा करते हुए समर्थन की अपील की।
जनसंपर्क अभियान में उनके साथ अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पियूष गोयल, विनोद शर्मा, दीपक चेतानी, बबलू अग्रवाल मिनी, बजरंग लाल अग्रवाल, महेश संघी, मयूर संघी, कौशल नागेलिया, हर्ष बाकरेवाल, अनिल भालोटिया टोनी, पीकू अग्रवाल और उमेश खीरवाल जैसे सक्रिय समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरी टीम ने एकजुट होकर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित किया।
आज के दौरे में हल्दीपोखर और सोनारी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित समाजसेवियों व व्यवसायियों ने बड़ी संख्या में लिप्पू शर्मा के पक्ष में समर्थन जताया।हल्दीपोखर से प्रमुख समर्थकों में––विजय केडिया, रमेश मोदी, दिलीप अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, महेश कुमार केडिया, नीलेश खंडेलवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल और सुरेश माहेश्वरी शामिल रहे।
सोनारी से मिले समर्थन में—दीपक पारीख, महाबीर अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, हर्ष शर्मा, सुरेश अग्रवाल (आहार होटल) और सार्थक अग्रवाल शामिल रहे।वहीं हाता क्षेत्र से—महेश बियानी और पप्पू माहेश्वरी ने भी खुलकर समर्थन किया।जनसंपर्क के दौरान लोगों ने लिप्पू शर्मा के पिछले सामाजिक कार्यों—रक्तदान शिविरों के आयोजन, जलसेवा, जरूरतमंदों को सहयोग, धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन—की जमकर सराहना की। लोगों ने कहा कि लिप्पू शर्मा हमेशा समाज के बीच रहे हैं और कठिन परिस्थितियों में भी सबसे पहले आगे बढ़कर मदद की है।
दौरान बातचीत में लिप्पू शर्मा ने कहा, “मेरी पहचान बातें करने से नहीं, काम करके बनी है। समाज के लिए किए गए कार्य ही मेरे पक्ष का सबसे बड़ा प्रमाण हैं।”उन्होंने आगे कहा,“सेवा मेरा संस्कार है और कार्य मेरी पहचान। मैं वादा नहीं—काम की गारंटी देने आया हूँ।”

