Jamshedpur News:भुवनेश्वर में LFS की छात्राओं ने नैशनल ASISC लिटरेरी इवेंट्स में लहराया परचम, सीनियर और जूनियर केटेगरी में पाया पहला और दूसरा स्थान
ANNI AMRITA
अन्नी अमृता
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल(LFS) की छात्राओं ने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में अपना डंका बजा दिया. 5 नवंबर 2023 को भुवनेश्वर के XIM यूनिवर्सिटी में आयोजित नैशनल ASISC लिटरेरी इवेंट्स में LFS की छात्राओं समेत देश भर से 13 रीजन्स(क्षेत्रों) के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. LFS की छात्राओं ने बिहार झारखंड रीजन(क्षेत्र)का प्रतिनिधित्व किया(अक्टूबर में एल एफ एस की छात्राओं ने क्षेत्रीय स्तर पर जीत दर्ज की थी).
सीनियर केटेगरी की डेक्लेमैशन (भाषण) प्रतियोगिता में एल एफ एस की जी.वेदा वर्षिणी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं डेक्लेमेशन की जूनियर केटेगरी में लावण्या रेणुका झा ने दूसरा स्थान हासिल किया. उधर वाद विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष में बोलने पर मीनल कौर विर्दी ने पहला स्थान प्राप्त किया.
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन करने को लेकर आज टेल्को के लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रांगण में जश्न का माहौल था.तीनों छात्राओं को स्कूल में सम्मानित किया गया.प्राचार्य सिस्टर हिल्डा ने इस सफलता पर अत्यंत खुशी जताते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दीं.
Comments are closed.