JAMSHEDPUR NEWS :केंद्र के फैसले से सबक सिख राज्य सरकार भी टैक्स में करे कमी – कन्हैया सिंह

126

जमशेदपुर।

डीजल पेट्रोल और गैस के मूल्यों में किये गए टैक्स कटौती पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने स्वागत किया और कहा कि देश को सबसे ज्यादा राहत मिला , और ये देश की आम जनता के लिये बड़ी राहत है इससे मध्यम वर्ग के लोगो को खास राहत मिलेगी साथ ही महिलाओं को खासकर उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को 200 रुपये का लाभ देकर उन माता-बहनों के आँशु पोछने का काम कर यह साबित कर दिया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी देश के सवा तीन सौ करोड़ जनता के दिलो में बसने वाले एक मात्र लोकप्रिय नेता है और देश की जनता ने सही हाथों में देश की बागडोर सौपा है, साथ ही राज्य सरकार को भी जनता के ठगी छोड़ जनहित में टैक्स कम कर आम जनमानस को राहत देने का कार्य करे ताकि राज्य के गरीब तबके और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल सके ।

मोदी के डीजल, पेट्रोल, गैस में छूट के फैसले मध्यम वर्गीय परिवार के राम बाण है – अप्पू तिवारी

देश के मोदी सरकार के डीजल, पेट्रोल, और गैस के मूल्य वृद्धि पर टैक्स घटाकर कम किये गए प्रति लीटर के फैसले पर आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिली है या यूं कहें तो राम बाण साबित हुआ है एक तरफ मंहगाई चरम सीमा पर है हर दिन बाजारों में भाव बढ़ते जा रहे लोगो के थाली से एक एक समान कम होते जा रहे है दैनिक क्रिया कर्मो के लिये जरूरी व्यवस्था में भी कटौती लोग करने लगे थे वही मध्यम वर्गीय परिवार बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी कटौती करने लगे थे ऐसे में मोदी सरकार के फैसले से बड़ी राहत मिली है और ऐसे फैसले से राज्य सरकार को भी गम्भीरता से विचार करने चाहिए और कम से कम इतना ही राहत देने चाहिए ताकि इस राज्य के गरीब वर्ग के लोग मध्यम वर्ग के लोग जिनके आश्रीवाद रूपी जनमत प्राप्त कर सत्ता हासिल किए है उनको राहत मिल सके और लोकलुभावना वायदे से बाज आने चाहिए ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More