
जमशेदपुर,
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से आज, 28 जून, को स्वर्गीय के. के. सिंह की जयंती के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जमशेदपुर के रेड क्रॉस भवन में आयोजित हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता और गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है।


स्व. के. के. सिंह, जो रेड क्रॉस के संस्थापक पेट्रन थे, उनके समाजसेवा और मानवता के आदर्शों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह वार्षिक आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी शिविर का उद्घाटन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, और इचागढ़ की विधायक सबिता महतो के संयुक्त रूप से किए जाने की योजना है।
के.के. एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन और रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने समाज के सभी वर्गों से विशेषकर युवाओं और छात्रों से रक्तदान में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि यह मानवीय कर्तव्य भी है।
शिविर में वे सभी लोग रक्तदान कर सकते हैं जिन्होंने पिछली बार 90 दिन पहले रक्तदान किया हो। रक्तदान से पहले सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रक्त सुरक्षित और उपयुक्त है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि संस्था का लक्ष्य इस वर्ष 2000 से अधिक यूनिट रक्त इकट्ठा करना है, जिसे शहर के विभिन्न ब्लड सेंटरों में उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आपात स्थिति में किसी जरूरतमंद को रक्त की कमी न हो।
कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों, एनजीओ और सामाजिक संगठनों के सदस्य भी हिस्सा ले रहे हैं। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और रेड क्रॉस की ओर से सम्मान चिह्न प्रदान किए जाएंगे।
यह रक्तदान शिविर स्व. के. के. सिंह की सेवा भावना का सजीव उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहेगा।