जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से नव युवक संघ, शास्त्रीनगर ब्लॉक न.-1 द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन शास्त्रीनगर ब्लॉक न. – 1 स्थित सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ। समाजसेवी स्व. ललन सिंह के स्मृति में सेना से सेवानिवृत उनके पुत्रों राज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह एवं समाजसेवी राजू सिंह के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में झारखंड सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थें, जिन्होने स्व. ललन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के साथ दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। उन्होने रक्तदाताओं को पुष्प गुच्छ प्रदान करने के साथ ही अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान जैसा कोई नेक कार्य नहीं, यह सभी दूरियों को मिटाने का कार्य करता है और जीवन बचाता है। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का हौसला बढाया। शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में नव युवक संघ के कार्यकर्ताओं को साथ रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के श्याम कुमार प्रसाद, राजेश मोहन प्रसाद, दीपक मित्रा, राधेश्याम कुमार, गीता सिंह, अशोक सिंह, समीर दत्ता, समीर सरकार, केबीएस त्रिवेदी मुख्य रूप से शामिल थेँ। ब्रह्मानंद ब्लड सेन्टर के पदाधिकारी शक्तिधारी सिंह एवं उनकी टीम ने रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य किया। श्री सिंह ने आयोजक संस्था को स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ रक्तदाताओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

