साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में आगामी 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को श्री साईनाथ देवस्थानम, घोराबांधा परिसर में एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल, तमोलिया के सहयोग से आयोजित होने जा रहा है। शिविर की तैयारी को लेकर संस्थान की बैठक संस्था अध्यक्ष अनुप रंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक पहल पर चर्चा की।
शिविर के संचालन की जिम्मेदारी संस्थान की ट्रस्टी नूतन कुमारी को सौंपी गई है। संस्थान द्वारा वर्ष 2015 से 2020 तक चार बड़े स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है, जिनसे 1000 से अधिक मरीजों को लाभ मिला था। कोविड काल के बाद यह पहला वृहद स्वास्थ्य शिविर है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
READ MORE :Jamshedpur News :जमशेदपुर में निनाद का “Open Air Open Mic” सफलतापूर्वक सम्पन्न
शिविर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएँ
इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में कई प्रमुख विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे, जिनमें—
हृदय रोग (Cardiology)
हड्डी रोग (Orthopedics)
जनरल मेडिसिन
जनरल सर्जरी
चेस्ट मेडिसिन (Chest Specialist)
शामिल हैं।
इसके साथ ही जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क ईसीजी (ECG) और इको (ECHO) टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजनकर्ता समिति का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण महंगे और कठिन होते हैं, इसलिए यह शिविर लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है।
READ MORE :Kashi Tamil Sangamam:काशी–तमिल संगमम् 4.0 की शुरुआत से पहले ही कविता, पेंटिंग और मेहंदी की रंगीन अभिव्यक्तियों से सजी काशी
शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टर
शिविर में परामर्श देने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों की सूची इस प्रकार है—
Dr. M. L. Ali – General Physician
Dr. Subhasis Deb – General Surgeon
Dr. Varun Chandra – Orthopedics
Dr. Ajay Agarwal – Cardiologist
Dr. Jagdish Lohia – Chest Specialist
गाँव-क्षेत्र में व्यापक प्रचार अभियान
साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान ने शिविर की जानकारी को आसपास के गाँवों—
हुर्लुंग, लुपुंगडीह, गरूरबासा, मनफिट्टा, नुतुनडीह, हाजीडीह, बानडीह, लुहाबसा, खोचाबजार, धानचटानी, केसिकुदर, खैरबानी, श्यामूटोला, कमपुट्टा
आदि क्षेत्रों में जन-जन तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया, समाचार पत्र और लीफलेट वितरण का सहारा लिया है।
संस्थान की अपील
संस्थान ने सभी ग्रामीणों एवं शहर वासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठाएँ। संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

