जमशेदपुर। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जहां भाई अपनी बहनों को प्यार और उपहार देकर खुशियां बांटते हैं, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने भाई-बहन के रिश्ते को एक नई मिसाल दी है। उन्होंने इस दिन को और भी खास बनाते हुए अपनी बहन को ऐसा उपहार दिया, जो सिर्फ भावनात्मक ही नहीं बल्कि उनके भविष्य को संवारने वाला भी है।
नामया स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मंटू प्रामाणिक से मिली जानकारी के अनुसार, कुणाल षाडंगी ने अपनी छोटी बहन किरण कुमारी को एक नई सिलाई मशीन भेंट की। किरण कुमारी लंबे समय से कठिन आर्थिक परिस्थितियों में भी अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं और अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रही थीं। यह उपहार उनके काम में नई गति लाएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
READ MORE :JHARKHAND NEWS :मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा
किरण कुमारी ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उनके लिए अपने काम को बढ़ाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन इस सिलाई मशीन से वह अधिक काम कर सकेंगी और अपने बच्चों की पढ़ाई तथा परिवार की जरूरतें पूरी कर पाएंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा—
“रक्षा बंधन सिर्फ राखी बांधने का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह बहन की सुरक्षा, सम्मान और उसके उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है। मेरा प्रयास है कि हर बहन अपने पैरों पर खड़ी हो और किसी पर निर्भर न रहे।”
उन्होंने यह भी अपील की कि इस त्योहार पर भाई केवल उपहार न दें, बल्कि बहनों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान करें।
इस मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा नेता अभिषेक मोहंती, कपिल रजक और सोनू तिवारी मौजूद थे। सभी ने कुणाल षाडंगी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह उदाहरण समाज में सकारात्मक संदेश देगा और दूसरों को भी प्रेरित करेगा।
रक्षा बंधन का यह अनोखा जश्न इस बात का प्रमाण है कि भाई का प्यार सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि कर्मों से भी झलकना चाहिए। कुणाल षाडंगी का यह कदम निश्चित रूप से समाज में भाई-बहन के रिश्ते की नई परिभाषा लिखता है।

