JAMSHEDPUR NEWS :कुणाल षड़ंगी की ‘पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा’: ग्रामीणों ने कहा विधायक केवल वादे करते हैं।
जमशेदपुर।
रविवार को पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की ‘पुनर्निर्माण संकल्प यात्रा’ गोपालपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर कुणाल षड़ंगी का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी समस्याओं को खुलकर उनके सामने रखा।
गोपालपुर के ग्रामीणों ने कहा, “हमारे गांव में विकास के नाम पर कुछ खास काम नहीं हुआ है। बिजली की स्थिति दयनीय है, सड़कों की हालत खराब है, और पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। हमने इन मुद्दों पर कई बार विधायक को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”
नादाडिया गांव की निवासी काकुली दास ने अपने बेटे दीपंकर दास की समस्या कुणाल षड़ंगी के सामने रखी। दीपंकर 100% विकलांग हैं, और उनका आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है। इसके कारण विकलांग पेंशन बंद हो गई है और राशन कार्ड से भी उनका नाम कट गया है। इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुणाल षड़ंगी ने बीडीओ से बात कर जल्द से जल्द इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया।
कुणाल षड़ंगी ने गोपालपुर गाँव में भी ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और कहा, “यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जबकि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। अगर हमें जनता की सेवा करने का एक और मौका मिलता है, तो बिजली, सड़क और पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाने का वादा है।”
मौके पर सुशांत घोष, प्रदीप दे, आशिष मंडल, हीमाद्री नायक, हेमकुमार साहू, सुकुमार दास, पुर्णो दास, देवव्रत सिंह, केदार दास, विभूतो भूषण साहू, सिमंतो बारिक, सुबल नायक, मिहिर नायक, संजीवन नायक, रोशन नंदन नायक, दीपक नायक, कृपासिंधु नायक, बाजन नायक, और हबलू नायक के साथ सैकड़ों ग्रामीण, बुजुर्ग और महिलाएं भी मौजूद थीं।
Comments are closed.