जमशेदपुर।
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शनिवार की शाम घाटशिला बाजार क्षेत्र में महागठबंधन नेता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केन्द्रीय प्रवक्ता कुणाल षा़डंगी ने स्थानीय युवा उद्यमियों और व्यापारिक समुदाय के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं और व्यवसायियों ने क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन, व्यापारिक सुविधाओं के विस्तार और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण को लेकर कई मुद्दे उठाए। कुणाल षा़डंगी ने सभी की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार युवाओं और व्यापारिक वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “सोमेश चंद्र सोरेन न सिर्फ दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के योग्य उत्तराधिकारी हैं, बल्कि वे नई सोच के साथ घाटशिला के विकास को गति देने के लिए तैयार हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ अब तक लाखों लोगों को मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आगामी उपचुनाव में जात-पात या व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर विकास और स्थिरता के लिए मतदान करें।
इस दौरान कुणाल षा़डंगी ने घाटशिला बाजार में भ्रमण कर दुकानदारों से मुलाकात की और आम जनमानस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि झामुमो का लक्ष्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना और क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है।
READ MORE :Jamshedpur News :छठ घाटों को लेकर अक्षेस और प्रशासन का काम सराहनीय: सरयू राय
कार्यक्रम में उपस्थित युवा उद्यमियों ने भी महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में एकजुटता का संदेश दिया और आशा जताई कि सोमेश चंद्र सोरेन के नेतृत्व में घाटशिला में रोजगार, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में ठोस परिवर्तन देखने को मिलेगा।
सोशल मीडिया पर भी इस कार्यक्रम की झलक देखने को मिली, जहां कई लोगों ने Kunal Sarangi की सक्रियता की सराहना की। उपयोगकर्ता मनोज मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा — “बहुत अच्छा, सोमेश बाबू ही विजयी होंगे। आप सभी काफ़ी मेहनत कर रहे हैं, ईश्वर आप सभी को कामयाब करें।”
आज शाम #घाटशिला बाज़ार में युवा उद्यमी साथियों संग चर्चा की और महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन जी को #घाटशिला_विधानसभा_उप_चुनाव में समर्थन देने की अपील की।@JmmJharkhand @HemantSorenJMM pic.twitter.com/vpfhBMTktg
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) October 25, 2025
इस मुलाकात के माध्यम से महागठबंधन ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान को और गति दी है, जिससे उपचुनाव में मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है।

