जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के गुड़ाबांदा प्रखंड के बालिजुड़ी ग्राम में विगत दिनों एक दुःखद घटना घटित हुई, जिसमें जंगली हाथी के हमले में स्वर्गीय सरोज कुमार पाल की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस सूचना से आहत युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने शोकाकुल परिवार से मिलने का निर्णय लिया।
READ MORE :Chaibasa News :सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, हथियार और विस्फोटक बरामद
संवेदना और सहायता
श्री महतो ने परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरा भाजपा परिवार और वे व्यक्तिगत रूप से हर संभव सहयोग के लिए सदैव साथ खड़े हैं। परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई और भविष्य में भी हर आवश्यक मदद का आश्वासन दिया गया।
READ MORE :National News :राष्ट्रपति ने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए
समस्या का समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथियों के हमले से आए दिन कई लोगों की जान जा रही है और अंधेरे में खतरा और भी बढ़ जाता है। श्री महतो ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही वन विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। साथ ही, गांव के चौक-चौराहों पर एलईडी लाइट लगाने की मांग को प्राथमिकता से उठाया जाएगा, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :सरयू राय ने 1 करोड़ 96 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
भाजपा की एकजुटता
इस अवसर पर गुड़ाबांदा मंडल अध्यक्ष रवींद्रनाथ गांतात, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, बब्रुवाहन घोष, प्रखंड उप प्रमुख रतन लाल राउत, मंडल उपाध्यक्ष चांदराय हांसदा, आशीष कुमार घोष, मंडल मंत्री अखिलेश साव, सीमंत नायेक, राम रंजन घोष, देवाशीष करण, चण्डी सिट, पिनाकी सिट, चंदन सिट, तरुण महतो, अभिजित कुईला, शिव शंकर पात्र, विष्टु नायेक समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान किया और उन्हें इस कठिन समय में साथ देने का आश्वासन दिया।

