Jamshedpur News :केयू : पढ़ाई हुई नहीं, और एग्जाम लेने पर भड़के छात्र
सेमेस्टर 5 के छात्रों ने बिना पढ़ाई कराये एग्जाम कराने के निर्णय पर जताया आक्रोश
जमशेदपुर । कोल्हान विश्वविद्यालय बैच 2020-2023 स्नातक सेमेस्टर -5 के छात्रों की परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गयी है। छात्रों का कहना है कि बिना पढ़ाई के विवि की ओर परीक्षा लिया जा रहा है। यह कही से सही नहीं है। छात्रों ने कहा कि मात्र दो माह क्लास लेने के बाद परीक्षा फॉर्म निकाल दिया गया। इस संबंध में छात्रों ने कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी वीसी से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक छात्रों की परेशानियों का समाधान नहीं हुआ है। छात्रों की मांग है कि क्लास छह माह नियमित तौर पर चले उसके बाद ही परीक्षा ली जाए। बिना पढ़ाई के एग्जाम लेना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना है। परेशान छात्रों ने पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे से मिल कर इन परेशानियों से अवगत कराया और इस दिशा समाधान की मांग की। मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्वी सिंहभूम यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव सनी सिंह, पूर्वी विधानसभा महासचिव यूथ कांग्रेस के निखिल तिवारी और कांग्रेस के युवा नेता कुलदीप सिंह वहां उपस्थित थे। सभी ने छात्रों से कहा कि अगर कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रों के हित मे कोई फैसला नहीं लेता है तो कोल्हान विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा और वे छात्रों के बात राज्य के मुख्यमंत्री के समकक्ष भी रखेंगे।
Comments are closed.