जमशेदपुर, —
केरल पब्लिक स्कूल, कदमा में मंगलवार को दिवंगत अध्यक्ष एवं संस्थापक ए.पी.आर. नायर की पुण्यतिथि के अवसर पर वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक सेवा के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में कुल 181 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया.
शिविर का आयोजन विद्यालय के ग्राउंड फ्लोर ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रवींद्रनाथ ठाकुर के प्रेरणास्पद गीत ‘एकला चलो रे’ से हुई.
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें केरल पब्लिक स्कूल्स के निदेशक शरद चंद्रन, शैक्षणिक निदेशक लक्ष्मी आर., विद्यालय की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी, मुख्याध्यापिका आलमेलु रविशंकर, वीबीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी, सदस्य प्रदीप घोषाल, वीबीडीए और जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीशियन एवं सदस्यगण शामिल थे.
विद्यालय के निदेशक शरद चंद्रन ने अपने संबोधन में संस्थापक अध्यक्ष श्री नायर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने शून्य से शुरुआत करके संस्था को खड़ा किया और समाज के हर वर्ग तक अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की पहुंच बनाई. उन्होंने युवाओं को विवाह से पूर्व थैलेसीमिया की जांच करवाने और इसके प्रसार को रोकने का संदेश भी दिया.
वीबीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी ने भी स्वर्गीय श्री नायर को याद करते हुए बताया कि जमशेदपुर ब्लड बैंक परिसर में भी एक स्मृति सभा आयोजित की गई.
विद्यालय की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक महान कार्य है, जो समाज के लिए निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है. उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता भी जताई.
शिविर में विद्यालय के शिक्षकों ने रक्तदान की शुरुआत की. इसके बाद अभिभावकों, शिक्षकगण, सहायक कर्मचारी, वाहन चालकों, हिंदी प्रोजेक्ट स्कूल से जुड़े शिक्षकों व अभिभावकों, विद्यालय के पूर्व छात्र, विक्रेता और समाज के अन्य शुभचिंतकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
प्रत्येक रक्तदाता को विद्यालय की ओर से एक ‘ग्रैटिट्यूड कार्ड’ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया. विद्यालय प्रबंधन ने शिविर को सफल बनाने के लिए समाज के सभी योगदानकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

