जमशेदपुर। संघर्ष अगर दिशा में हो तो सफलता सुनिश्चित होती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की छात्रा सपना तीयु ने। उन्होंने UGC-NET परीक्षा 2025 को पहले ही प्रयास में पास करते हुए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) भी हासिल किया है। यह उपलब्धि विभाग ही नहीं, पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बन गई है।

सपना सामान्य परिवार से आती हैं और पढ़ाई के साथ उन्होंने तमाम चुनौतियों का डटकर सामना किया। उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने इस सफलता को संभव बनाया। सपना शुरू से ही मेधावी रही हैं — मैट्रिक परीक्षा में उन्हें गणित में पूरे 100 अंक मिले थे। साथ ही वे चित्रकला में भी निपुण हैं।
हिंदी विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सपना तीयु और विभाग की एक अन्य सफल छात्रा मुनि लागुरी को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। मुनि पहले भी तीन बार NET परीक्षा क्वालिफाई कर चुकी हैं।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. भारती कुमारी ने इसे विभाग के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने की बात कही। सपना और मुनि ने अपने संबोधन में शिक्षिका सुमली लोहरा और देवेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन और प्रेरणा को अपनी सफलता का आधार बताया।
समारोह में प्रो. संतोष कुमार, शिक्षण सहायक अरविन्द दास व अनिता तोपनो की उपस्थिति रही। कुलपति डॉ. अंजिला जिला गुप्ता ने भी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वविद्यालय की ओर से भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
सपना की इस सफलता ने साबित किया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और दिशा सही, तो कोई भी बाधा मंजिल को नहीं रोक सकती।