
चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में बुधवार को आई.क्यू.ए.सी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) की अहम बैठक कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह बैठक आगामी नैक मूल्यांकन (NAAC Accreditation) को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी। बैठक में विश्वविद्यालय के नवनियुक्त आईक्यूएसी सदस्यों ने हिस्सा लिया। आईपीएस अधिकारी अनिमेष नेथानी भी विशेष रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में आई.क्यू.ए.सी के समन्वयक डॉ. रंजीत कुमार कर्ण ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आईक्यूएसी की भूमिका, उद्देश्य और नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि नैक से प्राप्त ग्रेड किसी भी विश्वविद्यालय की गुणवत्ता का परिचायक होता है और कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि अगली बार और बेहतर ग्रेड प्राप्त किया जा सके। ज्ञात हो कि नैक मूल्यांकन 2027 तक कराना अनिवार्य है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।
बैठक में कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी सदस्यों को एक सप्ताह के भीतर नैक कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि नैक से जुड़ी किसी भी आवश्यकता या संसाधन की पूर्ति विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जाएगी।
READ MORE ;Jamshedpur News:अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, डीसी का निर्देश
बैठक में प्रोक्टर डॉ. राजेंद्र भारती, सीसीडीसी डॉ. आर.के. चौधरी, कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल, डीएसडब्ल्यू डॉ. संजय यादव, डॉ. सुनील मुर्मू, डॉ. शोभित रंजन, डॉ. मयंक प्रकाश, प्रो. दानगी सोरेन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ. रंजीत कुमार कर्ण ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्र अधिष्ठाता डॉ. संजय यादव ने प्रस्तुत किया। बैठक की जानकारी विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. ए.के. झा द्वारा साझा की गई।

