JAMSHEDPUR NEWS: जानिए कैसे हैं अब शास्त्रीनगर के हालात, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा भी बंद, उपायुक्त और एसएसपी के लोगो से अपील शांति बनाए रखने की

381

जमशेदपुर।

शहर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगऱ इलाके में रविवार की रात हुए दो समुदायों के बीच हुए झड़प के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।वही घटनास्थल पर खुद उपायुक्त और एसएसपी देरे रात तक कैंप किए हुए है। उधर सूरक्षा के दृष्टिकोण से  धारा 144 लगाते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया हैं। उपायुक्त स्थिति पर नजर बनाए हुए रखी हुई हैं। वही पचास से ज्यादा उपद्रवियों को चिह्नीत हिरासत में लिया गया हैं।

 

उपायुक्त की अपील शांतिपूर्ण माहौल एवं सांप्रदायिक सौहार्द के लिए प्रशासन का सहयोग करे

 

वही जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने सभी शहर वासियों से अपील की हैं कि कुछ असामजिक तत्व ने शहर की सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की हैं। इस मामलो के लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर हैं। जिला प्रशासन ने स्थिती से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं एवं किसी भी प्रकार की आसामजिक हरकत करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होने लोगो से कहा है कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास न करे।साथ ही सोशल मीडिया में वैसे कोई मैसेज प्रसारित न करे। जिससे किसी भी अप्रिय या असामजिक घटना हो । उन्होंने जिले वासियों से शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

 

RAF सहित पुलिस बल तैनात

 

वही रविवार की रात हुए दंगा के बाद जिला प्रशासन ने शास्त्रीनगर इलाके में तत्काल दंडाधिकारी ,पुलिस बल.क्यूआऱटी .आरएएफ, एंटी राएट रिर्सोस तैनात कर दिया हैं। वही जिला प्रशासन से फोन नबंर जारी करते हुए शाहरवासियों से अपील की हैं कि किसी भी तरह भी कोई इस प्रकार  सूचना मिलने पर प्रशासनिक पदाधिकारीयों के इन नबंरो  में फोन कर जानकारी दी। जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगो की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951

वरीय पुलिस अधीक्षक- 8809359119

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम-7021806460

प्रशासनिक पदाधिकारीयों की अवकाश रद्द

वही कदमा थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच हुए पथराव के बाद उत्पन्न विधि व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल पदाधिकारी /  पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी के अवकाश को रद्द कर दी है।उपायुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि बिना किसी आदेश के कोई भी मुख्यालय नहीं छोड़ेगे।यही नही सभी प्रखंड /अंचल अधिकारी को अपने -अपने पोषक क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए सभी गतिविधि पर नजर रखने का आदेश दिया हैं।

8 अप्रैल की रात हुई थी घटना

आपको बता दें कि शहर के कदमा थाना क्षेत्र में  शनिवार की रात शास्त्रीनगर ब्ल़ॉक नंबर -3 स्थित बाबा जटाधारी शिव हनुमान मंदिर के पास  लगे महावीर झंडा के साथ लगे रस्सी में मांस के साथ पॉलीथीन बांधा मिलने के बाद माहौल गरम हो गयाहैं।  इस वजह से रविवार की रात दो समुदाय के तनाव हो गया। जिसके कारण दोनो ओर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वही मामला बढ़ता देख जिला प्रशासन शास्त्रीनगर इलाके मे 144 लगा दिया है।उधर उपायुक्त और एसएसपी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच कर लोगों से शांति बनाने की अपील की है। वही स्थिती नियत्रण के लिए जिला पुलिस ने आरपीएफ के साथ-साथ भारी संख्या मे पुलिस बल को उतार दिया है। ऐतिहातिक तौर पर सारे इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया हैं। फिलहाल शास्त्रीनगर इलाके में स्थिती तनावपूर्ण है।लेकिन निय़त्रण में 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More