Jamshedpur।
झारखंड के जमशेदपुर के धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में तृतीय समुदाय के अधिकारों पर एक कार्यक्रम किया गया।
जिसमे तृतीय समुदाय जो कि शुरू से ही अपने लिए संघर्ष करती आ रही है 2014 में नासा जजमेंट आया उसके बाद ट्रांसजेंडर बिल आया। लेकिन झारखण्ड सरकार अभी तक सो रही है। तृतीय समुदाय के लिए किसी तरह का कोई सुधार झारखंड में नहीं है उत्थान संस्था जो पिछले कई वर्षों से अपने समुदाय के लिए कार्य कर रही है ।आज उन्होंने एलाइंस इंडिया वजूद प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम किया ।जिसमें उन्होंने समुदाय को सक्षम बनाने और उन्हें आगे सही तरीके से कार्य करने के लिए बताएं कि किस तरह से आपनी बातों को सरकार तक रख सकते हैं। इसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट ममता सिंह. मंजू ठाकुर JMM से राजा जी और एडवोकेट अतिथि मौजूद हुए ।कार्यक्रम के बाद उन्होंने जमशेदपुर किन्नर का चुनाव किया जिसमें रैंप वॉक और प्रश्न उत्तर के बाद मानसी रॉय को जमशेदपुर Queen बनाया गया।
Comments are closed.