Jamshedpur Break- खङी कार में लगी आग, देखें वीडियो

जमशेदपुर। शहर के मानगो थाना क्षेत्र मे रोड नंबर 1 स्थित ड्रम फैक्ट्री के पास सोमवार की सुबह उस समय अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़ी कार में आग लग गई और कर धू धू कर जलने लगी। आग की लपटें तेज होते देख कार मालिक समेत आसपास के लोग वहां जुट गए और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। इस दौरान काफी मशक्कत कर थोड़ी देर के बाद आग पर काबू पा लिया गया।लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी।वही घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को भी दी । लेकिन फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था।

मिली जानकारी अनुसार वाहन पर सवार होकर दो लोग ड्रम फैक्ट्री के पास वापस घर पहुंचे थे। वहां सड़क पर गाड़ी खड़ा कर गेट खोल रहे थे। तभी कार में अचानक आग लग गई।जब तक कार मालिक कुछ समझ पाते आग विकराल रूप ले चुका था।वही घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। कार में आग कैसे लगी, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।हालाकि इस घटना कोई हताहत नही हुआ है।