Jamshedpur News:अरुणा समिति क्लब के संस्थापक सदस्य केशव चंद्र मुखी का निधन, मुखी समाज में शोक की लहर
Anni Amrita
जमशेदपुर.
आज सुबह धतकीडीह मेडिकल बस्ती अरुणा समिति क्लब के संस्थापक सदस्य केशव चंद्र मुखी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.वे 80वर्ष के थे.वे अपने पीछे एक बेटा, दो बेटी,नाती पोते छोड़ गए हैं. उनके अंतिम संस्कार के समय मुखी समाज उमड़ पड़ा, जिसमें मुखी समाज के सुरेश मुखी, हरि मुखी,परेश मुखी,धीरज मुखी, विकास मुखी,श्यामसुंदर, नोबुल कुमार,राष्ट्रीय दलित मुखी समाज के चेतन मुखी समेत अन्य लोग शामिल हुए.बेटे प्रभु दयानंद मुखी ने मुखाग्नि दी.
समाज के लिए प्रेरणा थे दिवंगत केशवचंद्र मुखी
——————–
अरुणा समिति क्लब धतकीडीह मेडिकल बस्ती के संस्थापक सदस्य केशवचंद्र मुखी के निधन को मुखिया सुरेश मुखी और राष्ट्रीय दलित मुखी समाज के चेतन मुखी समेत अन्य ने अपूरणीय क्षति बताया है.इस संबंध में प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए चेतन मुखी ने बताया कि दिवंगत केशवचंद्र मुखी का समाज के युवाओं को खेल-कूद, शिक्षा और सामाजिक कार्यों के प्रति जागरूक रखने में महती भूमिका रही थी.वे मृदुभाषी और मिलनसार थे.उनकी जगह कोई नहीं भर सकता.
Comments are closed.