
जमशेदपुर.
‘आस्था’ जमशेदपुर की ओर से बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में “गाता रहे मेरा दिल” कार्यक्रम गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि यह कार्यक्रम सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही था.वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी गायिकी का प्रदर्शन कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह बढाया.कार्यक्रम में 25 वरिष्ठ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चुनाव किया गया.

प्रतियोगिता में अनीता रक्षित प्रथम स्थान पर रहीं. वहीं द्वितीय स्थान
सैयद अजीजुद्दीन को और तृतीय स्थान नीलांबर चौधरी को मिला.
गायन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में शहर के जाने माने संगीतज्ञ बी कृष्णा राव, विप्लव मित्रा एवं कृष्णा सिन्हा शामिल थीं. कार्यक्रम में स्वागत भाषण शत्रुघ्न सिंह ने दिया और मंच संचालन अनीता सिंह और सूरज कुमार ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसनजीत तिवारी,योगा सरकार ट्रस्ट के अंशु सरकार,समाज सेविका पूर्वी घोष,समाज सेवी अमित कुमार , शमीम उल्फत और मधुकर उपस्थित थे.
कार्यक्रम में आस्था के संरक्षक डॉ० विभूति शरण, अध्यक्ष सुमंत सिन्हा, महामंत्री प्रशांत कृष्णन,नाट्य सचिव अनीता सिंह,संगठन सचिव शत्रुघ्न सिंह, फिल्म सचिव पार्थो
भट्टाचार्य, श्याम नारायण, कंचन, अनंत दीपिका बनर्जी, निवेदिता श्रीवास्तव, बबली मीरा,आरती श्रीवास्तव,अनुराग, संजीत, रौशन, अंशु,अंकित, शहर के संगीत प्रेमी और अन्य कलाकार उपस्थित थे.अंत तक कार्यक्रम में भीड़ उमड़ रही थी.लोग संगीत का आनंद ले रहे थे.
Comments are closed.