
जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के विज्ञान संकाय के तत्वाधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विज्ञान के सभी विभागों की तरफ से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका विषय-“प्रयोगशाला से जीवन तक”। निर्धारित किया गया। कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ तुफैल अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य रमन प्रभाव की खोज का स्मरण करना तथा आकर्षक गतिविधियों और चर्चाओं के माध्यम से वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने कॉलेज के विज्ञान संकाय को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई दी और सभा को संबोधित करते हुए बताया कि हमारा झारखंड अथाह संसाधनों तथा खनिज पदार्थ से भरा पुरा है परंतु इस राज्य का जो विकास होना चाहिए था वह अब तक नहीं हुआ। लेकिन मैं समझता हूं कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों से हमारे विचार विकसित होंगे और विचार विकसित होंगे तो राज्य विकसित होंगा।
इस अवसर पर कॉलेज ऑडिटोरियम में वाद विवाद, क्विज प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आयोजित किए गए। वाद विवाद का विषय “Space is exploration worth the cost and resources” था जिसमें नौ टीमों के रूपमें 18 छात्र-छात्राओं ने अपने विचार पक्ष तथा विपक्ष के रूप में प्रस्तुत किए। प्रतियोगिताओं के निर्णायक राजनीतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अनवर शहाब तथा अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ बसूधरा राय थी। फरहीन, फोजिया जन्नत, अमित मुखर्जी तथा रिधी कुमारी में सभा का संचालन किया। आज के इस कार्यक्रम में डॉ खुर्शीद अनवर, डा आफताब खान, डा असगर खान, प्रो एच के शाॅ, डॉ पी सी बनर्जी, प्रो डीके सिंह, प्रो जेपी मिश्रा तथा डा मुइज अशरफ के अलावा विभिन्न विभागों के प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए और कार्यक्रमों से लाभ उठाया।
Comments are closed.