JAMSHEDPUR NEWS :काले की मां पंचतत्व में विलीन, अंतिम यात्रा में कई हुए शामिल

38

जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की माता बलवंत कौर खनूजा का आज पूरे विधि विधान के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में लोगों ने अश्रुपूरित नैनों से उन्हें अंतिम विदाई दी. स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिये शहर के अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. सुबह 9.30 बजे साकची स्थित आवास पर उनके शव को अंतिम दर्शन के लिये रखा गया. वहां से शव को साकची गुरुद्वारा होते हुए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट ले जाया गया. वहां भी भजन कीर्तन के साथ उन्हें अंतिम अरदास दी गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, व्यवसायी, कारोबारी, विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि, सिख संगठन के प्रतिनिधि, पत्रकार आदि मौजूद थे.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, अवकाशप्राप्त डीआईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक बडक़ुंवर गागराई, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक दुलाल भुइयां, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन हिदायत खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, टिनप्लेट कंपनी के एमडी चंद्रशेखर राममूर्ति, कांग्रेस नेता अजय सिंह, भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह, बिनोद सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, सुधांशु ओझा, राजेश शुक्ल, संजीव सिंह, जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, निशान सिंह, बॉबी सिंह, शिवशंकर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. दाह संस्कार के बाद साकची गुरुद्वारा में अरदास की गई. विदित हो कि श्री काले की माता का परसों शाम स्वर्गवास हो गया था. उनके पुत्र त्रिलोचन सिंह पम्मी, दलजीत सिंह राजे, अमरप्रीत सिंह काले, रणवीर सिंह बब्बू सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More