JAMSHEDPUR NEWS :कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो सह डिज्नीलैंड द्वारा आयोजित डिज्नीलैंड फेयर का उद्घाटन 26 मार्च को

0 91
AD POST

जमशेदपुर: कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो सह डिज्नीलैंड द्वारा आयोजित डिज्नीलैंड फेयर का उद्घाटन 26 मार्च को होना निश्चित हुआ है । उक्त जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन मे देते हुए । संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं उमेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा की कदमा गणेश पूजा मैदान मे पहली बार इतना भव्य तरीके से फेयर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे एक्सक्लूसीव फैशन ज्वेलेरी, सिल्क कॉटन साड़ी, ड्रेस मेटरियल, घर सजावट के उत्पाद, शूट, खादी के शर्ट एवं कपड़े, कॉटन के कुर्ता एवं पायजामा, कारपेट बेड सीट, लखनवी चिकन शुट, साड़ी, दुपट्टा सहित घर मे उपयोग आने वाले कई वास्तुवें उपलब्ध होंगे ।
जैसे लेडीज सलवार सूट, टॉपअश्कर्ट, बनारसी साड़ी, कलकत्ता कॉटन व शिल्क साड़ी, वुडन फर्नीचर, लखनावी ड्रेस मटेरियल, चूड़ी, लेडीज पर्श, कॉटन बैग, चप्पल, जीन्स पैंट, शर्ट, टी शर्ट, कॉटन बैग इत्यादि हजारों प्रकार के समान एक ही छत के निचे उपलब्ध है साथ ही साथ लोगों के मनोरंजन के लिए ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ट्रेन, मिक्की माउस, जम्पिंग इत्यादि उपलब्ध है ।
मेले के संचालक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने शहर वाशियों से आग्रह करते हुए कहा की मेले मे आकर यहाँ का लुप्त जरूर उठाये एवं यह मेला दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गणेश पूजा मैदान कदमा मे सुचारु रूप से जारी रहेगा ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

09:05