जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो के संयुक्त तत्वाधान में नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार, राँची के निधि से क्रियान्वित जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा पंद्रह करोड़ इक्यावन लाख छियासठ हजार एक सौं पचीस रूपये (₹15,51,66,125) की छत्तीस (36) योजनाओं का शिलान्यास जेएनएसी कार्यालय, साकची किया गया (योजनाएं सलंग्न)।
कुल प्राक्कलित राशि:- रू0 15,51,66,125.00 (पन्द्रह करोड़ एकावन लाख छियासठ हजार एक सौ पच्चीस रूपये मात्र)
1.सड़क परिवहन मद अन्तर्गत कुल योजनाओं की संख्या:- 16 (सोलह)
कुल प्राक्कलित राशि:- 27972883.00 (दो करोड़ उनासी लाख बहत्तर हजार आठ सौ तिरासी रूपये मात्र)
- नागरिक सुविधा मद अन्तर्गत कुल योजनाओं की संख्या:- 09 (नौ)
कुल प्राक्कलित राशि:- 14841277.00 (एक करोड़ अड़तालीस लाख एकतालीस हजार दो सौ सतहत्तर रूपये मात्र)
3.15वें वित्त आयोग मद अन्तर्गत कुल योजनाओं की संख्या :- 11 (ग्यारह)
कुल प्राक्कलित राशि:- 112351965.00 (ग्यारह करोड़ तेईस लाख एकावन हजार नौ सौ पैसठ रूपये मात्र)
मुख्य रूप से बिरसानगर, बारीडीह, गोलमुरी, जेमको, बर्मामाइंस, सीतारामडेरा, लक्ष्मीनगर, मोहरदा क्षेत्रों में कालीकरण सड़के फुटपाथ पर पेवर्स ब्लॉक , नाली, छठ घाट का सौंदर्यीकरण,
संडे मार्केट सौंदर्यकरण, भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा शेड एवं पहाड़ी का सौंदर्यीकरण, वृक्षा रोपण एवं उसका रख रखाव , सोलर प्लांट, 3डी सिटी मैपिंग, विभिन्न स्थलों पर CAAQMS (प्रदूषण स्तर मापने का संयंत्र) एल ई डी डिस्प्ले बोर्ड के साथ ।
शिलान्यास समारोह में विशेष पदाधिकारी के साथ सहायक अभियंता , कनीय अभियंता ,विभिन्न योजनाओं के संवेदक एवं कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
Comments are closed.