Jamshedpur News:जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाली आभार यात्रा, विधायक का हुआ स्वागत
यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर।
विधानसभा चुनाव में मंगल कालिंदी की ऐतिहासिक जीत की खुशी में आज झामुमो कार्यकर्ताओं और आम जानो द्वारा जुगशालाई नगर परिषद क्षेत्र के गौरीशंकर रोड,गरीब नवाज कॉलोनी, पुरानी बस्ती रोड, इस्लाम नगर ,मिल्लत नगर, हबीब नगर, हिलवीयू एरिया, मछली मोहल्ला और जुगशालाई फाटक में आभार यात्रा निकाली गई जिसमे विधयाक मंगल कालिंदी शामिल हुए. जगह जगह लोगों ने विधायक को माला पहना कर उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो लड्डू वितरण किया गया .विधायक ने आपने हाथों से क्षेत्र की जनता, दुकानदारों और बच्चों को लड्डू खिला के खुशी जाहिर की और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया. .इस दौरान विधायक ने गद्दी मोहल्ला के हकीम शाह बाबा की दरगाह में चादर पोशी की और पुरानी मस्जिद पोहोच कर भी छेत्र वासियों के लीए दुआ मांगी इसके बाद गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा पोहोच कर भी माथा टेका. वही दूसरी और खुकराडीह और हिटकू चौक में भी फिर से विधायक बने पर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंगल कालिंदी का स्वागत किया गया. मौके पर विधायक ने कहा की जुगशालाई की जनता ने दुबारा सेवा का दायित्व सौंपा है जिसके लिये देव तुल्य जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ. इस जीत के लिये जुगशालाई विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का भी दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और उन्हें बधाई देता हूँ मौके पर मोहमद जमील, शामू मल्लिक, शमशेर आलम, नूर दिन, पल्टन मुर्मू, जगन दास, शमशाद, आरिफ, राजू गद्दी, राजा गद्दी, अफजल गद्दी, अकबर, असगर, कल्लू, विक्की, सोनू आदि झामुमो कार्येकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.