
जमशेदपुर। जुगसलाई दुखु मार्केट के पास रेलवे लाइन किनारे सत्यनारायण मंदिर रोड़ स्थित शनिदेव मन्दिर में मंगलवार 27 मई को झारखण्ड शनि शांति यज्ञ (हवन) का आयोजन दामोदर शनि बाबा के नेतृत्व में किया गया। आमवस्या के शुभ अवसर पर प्रातः काल 7ः30 बजे से नवग्रह पूजा एवं हवन आरम्भ हुआ, जो संध्या 6 बजे तक चला। संध्या 5 से 6 बजे तक विशेष नागरिकों के द्धारा हवन पूजन का कार्य किया गया। दोपहर 11 बजे से प्रसाद का वितरण आरंभ हुआ, जो संध्या 5 बजे तक चला। जिसमें लगभग चार हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा के सभी कार्यक्रम पंडित अशोक शर्मा और ज्ञानी शर्मा के नेतृत्व में 11 पण्डितों द्धारा कराया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर शनि बाबा का आशीष ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। सभी भक्तों को रक्षा सूत्र बांधा गया। संध्या 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जो रात 11 बजे तक चला, जिसमें सरोज एण्ड पार्टी कोलकात्ता की टीम ने शनि जंयती आई शनि जंयती आई…., शनि की कृपा जिस पर हो जायें…., मैं हूॅ तेरा नौकर हाजरी रोज बजाता हूॅ…, बजरंग बली ने झुम कर डंका बजा दिया…. आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर भक्तों को झुमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ पर कलाकारों द्धारा नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मेनका सरदार, समाजसेवी ओपी शर्मा, सुदिप्तो डे राणा, अनमोल वर्मा, अरविंद मिश्रा, शंभू सिंह, शिव कुमार आदि शामिल हुए। इसे सफल बनाने में महंत दामोदर बाबा, अशोक शर्मा, ज्ञानी शर्मा, सोनी शर्मा, आयुषी, धर्मेन्द्र आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रजक मोहल्ला शनि मन्दिरः- जुगसलाई गर्ल्स स्कूल के पीछे रजक मोहल्ला स्थित शनि मन्दिर में भी आमवस्या के शुभ अवसर पर प्रात 7 बजे से पूजन कार्य शुभांरभ हुआ, जो दिन भर चला। मन्दिर में आने वाले भक्तों को पंडित रामकिशोर भार्गव ने पूजा करायी और प्रसाद दिया।

