
जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जमशेदपुर शाखा के आतिथ्य में हुए इस आयोजन में रांची, धनबाद, देवघर, झरिया, जामताड़ा, भागा, केंदुआ, चाईबासा सहित कई क्षेत्रों से आए लगभग 80 खिलाड़ियों ने क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और चेस जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। क्रिकेट टूर्नामेंट कॉपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में हुआ। बैडमिंटन (सिंगल एवं डबल) मोहन आहुजा इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। टेबल टेनिस, कैरम और चेस की प्रतियोगिताएं राजस्थान भवन, बिष्टुपुर में आयोजित की गईं। खेल परिणामः- क्रिकेट में मंडल 1 विजेता, मंडल 3 उपविजेता रहा। बैडमिंटन में कीर्तन अग्रवाल (सिंगल विजेता), कीर्तन अग्रवाल एवं हेमंत अग्रवाल (डबल विजेता) रहे। टेबल टेनिस में हिमांशु चितलंगिया (सिंगल विजेता), हिमांशु एवं हर्षित चितलंगिया (डबल विजेता) बने। चेस में केशव चौखानी विजेता तथा कैरम में सनी जैन विजेता रहे। समापन समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आयोजन को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अश्विनी कुमार अग्रवाल सहित अनिल मोदी, मंटू अग्रवाल, उमेश खिरवाल, सुरेश शर्मा लिप्पू, परमेंद्र शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, सुगम सरायवाला, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया, विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, विनोद शर्मा, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, दिलीप कांवटिया समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित होकर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
Comments are closed.