Jamshedpur News :झारखंड क्रिकेट अकादमी का समर कैंप 20 मई से निर्मल महतो स्टेडियम में
बच्चों को मोबाइल गेम से दूर कर मैदान में खेलने के लिए प्रेरित करना कैंप का उद्देश्य

जमशेदपुर: बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उभारने और उन्हें मोबाइल गेम से दूर कर मैदान में खेलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से झारखंड क्रिकेट अकादमी (जेसीए) उलियान ने आगामी 20 मई से 30 मई तक निर्मल महतो स्टेडियम में दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन करेगी। समर कैंप में योगा, आउटिंग, डांस (जुम्बा), म्यूजिक, फन गेम्स, क्रिकेट आदि खेल में बच्चें को अपनी प्रतिभा उभाने का मौका मिलेगा। यह कैंप जेसीए के कोचों के द्वारा और एडमिनिस्ट्रेटर डेब्रोटो मुखर्जी (नाथू सर) के देखरेख में आयोजन किया जायेगा। समर कैंप सुबह 6-8 बजे तक होगा। इस समर कैंप में 5 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चें भाग ले सकते है। फार्म 3 मई से 10 मई 2023 तक मिलेगा और फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9835306432, 7488839568 पर संपर्क कर सकते है।
Comments are closed.