जमशेदपुर: साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी, जमशेदपुर’’ के छात्र-छात्राओं ने पुनः एक बार जे.ई.ई. (एडवान्स)-2025 में अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा के नेशनल एकाडमिक हेड श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में रिजल्ट जाँचे जाने तक 38 छात्र सफल हुए है। सफल छात्रों की सूची जारी की गई की है।
श्री श्याम भूषण ने कहा कि जे.ई.ई. (एडवान्स)-2025 के रिजल्ट में नारायणा का आॅल ओवर इंडिया से जेनरल कटेगरी रैंकिंग में टाॅप 10 में 5 छात्रों ने स्थान हासिल किया है, जिनका नाम – माजीद हुसैन(आॅल इंडिया रैंक-3), पार्थ मंदार वर्तक (आॅल इंडिया रैंक-4), अक्षत चैरसिया(आॅल इंडिया रैंक-6), साहिल देव(आॅल इंडिया रैंक-7) एवं बदलामुडी लोकेश (आॅल इंडिया रैंक-10)।
नारायणा जमशेदपुर से जे.ई.ई. (एडवान्स) 2025 में सफल छात्र-छात्राओं की सूची:
अभिनव क्षितिज (आॅल इंडिया रैंक-791), अश्विनी कुमार (आॅल इंडिया रैंक-1630), ध्रुव एच भदोदारिया (आॅल इंडिया रैंक-1800), उज्जवल आदित्य (आॅल इंडिया रैंक-2506), आदित्य प्रभात (आॅल इंडिया रैंक-2809), मयंक गुप्ता (आॅल इंडिया रैंक-2975), दिव्यान्शु समल (आॅल इंडिया रैंक-3430), गुरवंश सिंह (आॅल इंडिया रैंक-4521), इमरान वकिल (आॅल इंडिया रैंक-5126), जयन्त (आॅल इंडिया रैंक-5733), मयंक कुमार (आॅल इंडिया रैंक-9888), अनुभव सेन (आॅल इंडिया रैंक-13475), शिवम् मुखर्जी (आॅल इंडिया रैंक-15260), मयंक राज (आॅल इंडिया रैंक-22797), एम मीनल राज (आॅल इंडिया रैंक-23261), रितिका वर्मा (आॅल इंडिया रैंक-24221), उत्कर्ष कुमार (आॅल इंडिया रैंक-24337), मो. जिशान (आॅल इंडिया रैंक-26104), सौरभ कुमार (आॅल इंडिया रैंक-29350), हरकिरत सिंह करीर (आॅल इंडिया रैंक-30690), कुणाल सिंह (प्रिप-एस.टी.-1797), प्रियान्शु सिंह (जेन-ईडब्लूएस रैंक-4366), इत्यादि
श्री भूषण ने छात्रो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाईब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है।
पुनः श्री श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए आॅल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से हो रही है।
ज्ञात हो कि नारायणा संगठन उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है जो छात्रों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करता है। उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए उनकी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करता है। नारायण शैक्षणिक संस्थान एशिया के सबसे बड़े और सबसे सम्मानित शिक्षा समूहों में से एक है। समूह के पास 23 भारतीय राज्यों में 750 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर्स और प्रोफेशनल संस्थानों का विशाल नेटवर्क है। इसमें गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा 50,000 से अधिक उच्च अनुभवी शिक्षकों, अनुसंधान एवं विकास प्रमुखों और विषय वस्तु विशेषज्ञों की एक टीम है। जो किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर अध्ययन तक हर साल 6,00,000 से अधिक छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करते हैं। समूह छात्रों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा और सिविल सेवाओं में बेहतर भविष्य के लिए व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम और संसाधन भी प्रदान करता है, जो करियर-उन्मुख छात्रों के विविध व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता देते हैं।

