जमशेदपुर । जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं ने जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को स्टेट्समैन बताते हुए उनके त्याग, संघर्ष, समर्पण और संवेदनशीलता से प्रेरणा लेने की अपील की है। इन नेताओं ने कहा है कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें ऐसा उदार चरित्र वाला विधायक मिला है।
कदमा के रामजन्म नगर स्थित सामुदायिक भवन में जदयू की बैठक में ये उद्गार प्रकट किये गये। बैठक की अध्यक्षता जदयू के कदमा थाना के अध्यक्ष तारक मुखर्जी ने की।
जदयू के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन का विस्तार जरूरी है। यह अकेलेदम होने से रहा। इसके लिए हमें अपने कार्यकर्ताओं को दायित्व देना होगा। एक-एक कार्यकर्ता के निवास स्थान पर 15-20 दिन के अंदर छोटी-छोटी बैठकें होती रहेंगी तो कार्यकर्ताओं का मिलना-जुलना तीव्र होगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। तभी लोग आपके साथ जुड़ते चले जाएंगे।
जदयू के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने मंडल अध्यक्ष से कहा कि वह कमेटी का जल्द से जल्द विस्तार करें। उन्होंने कहा कि ये हम सभी का सौभाग्य है कि हमारे विधायक सरयू राय की छवि अब दल से ऊपर की हो गई है। इसे राजनीति में स्टेट्समैन कहते हैं। वह जननेता के रुप में अब जाने जाते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए।
जदयू के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार हो रहा है। इसे और तेज किया जाएगा। कदमा क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विधायक सरयू राय जनता के प्रति कितने संवेदनशील और समर्पित हैं, उसे भी हम लोगों को ही चरितार्थ करना है। कदमा क्षेत्र में प्रशासन वाहन जांच के नाम पर धन उगाही कर रहा है। इसका विधि सम्मत तरीके से जोरदार विरोध करना होगा।
READ MORE :Jamshedpur News :स्थलीय परीक्षण के बाद सरयू राय ने आमबागान की खस्ताहालत पर उपायुक्त को लिखा पत्र
शेष नाथ पाठक ने संगठन विस्तार को लेकर कहा कि हम सभी को अपने आचार-विचार, व्यवहार और काम से लोगों के हृदय में स्थान बनाना है। विधायक सरयू राय के प्रति जनता में जो सोच है, उसे और सकारात्मक रुप से लेकर आगे बढ़ना है और जनसमस्याओं का निराकरण करना है। समस्याओं का समाधान हमारी उच्च प्राथमिकता में होनी चाहिए। अभी तो कदमा थाना क्षेत्र के घरों के ताले तोड़कर चोरी हो रही है और प्रशासन सुस्त है। इस हेतु लंबे संघर्ष के लिए हमें तैयार होना होगा। बैठक का संचालन रविशंकर सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन माधव सिंह ने किया। इस मौके पर 15 लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में मुख्य रूप से मनोज सिंह, दिनेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, सपा दास, राजीव निवास, मुकेश ठाकुर, आनंद गूंधर, बिपीन, सुमित सिंह, सूरज कुमार, बाबू राव, रतन मलिक, बुलू प्रमाणिक, बुलू राव, पुष्पा सरदार, रवि रंजन आदि मौजूद रहे।

