Jamshedpur News :जवाहरलाल शर्मा ने विद्युत नियामक आयोग को लिखा पत्र, 7जुलाई कीजिए सुनवाई में टाटा लीज का मसला उठाने पर आयोग ने मांगा था लिखित आवेदन पत्र
टाटा की बिजली के दाम बढाने का शर्मा और लोगों ने किया था सख्त विरोध
ANNI AMRITA
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों, सरायकेला,आदित्यपुर में टाटा की बिजली की दर की बढोतरी के प्रस्ताव पर 7जुलाई को चैंबर भवन बिष्टुपुर और आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में विद्युत नियामक आयोग के समक्ष जनसुनवाई हुई थी.छह महीने के ही भीतर एक बार फिर बिजली के दाम बढाने के प्रस्ताव का मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा समेत क ई लोगों ने विरोध किया.इस दौरान चैंबर भवन में जवाहरलाल शर्मा ने आयोग के समक्ष टाटा लीज समझौते का जिक्र किया जिसके तहत टाटा कंपनी को पूरे शहर के नागरिकों को रियायती दरों पर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करानी हैं जिनमें बिजली भी शामिल है.लेकिन रियायती दर पर देना तो दूर की बात है, उल्टे छह महीने के भीतर ही फिर से बिजली के दाम बढाने के प्रस्ताव दे दिए गए.इस पर जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता के नेतृत्व वाले विद्युत नियामक आयोग ने जवाहरलाल शर्मा से टाटा लीज से संबंधित तथ्यों को लेकर जनसुनवाई के बाद आयोग को लिखित आवेदन देने की सलाह दी.इसी संबंध में जवाहरलाल शर्मा ने आयोग को पत्र लिखा है जिसमें टाटा लीज की शर्तों से संबंधित अखबार की कटिंग और जनसुनवाई को लेकर मीडिया रिपोर्ट को भी संलग्न किया है.
पत्र इस प्रकार है–
जमशेदपुर, ता. 13:07 2023
चेयरमैन
Jharkhand State Electricity Regulatory Commission 1 Floor, Jharkhand State Housing Board Old Building
Harmu Housing Colony, Ranchi-834 002 विषय: पिछले 7 जुलाई 2023 के दिन आपके द्वारा चेम्बर भवन, बिष्टुपुर में जन सुनवाई के सम्बनध में।
महोदय,
7 जुलाई 2023 को जन सुनवाई के दिन टाटा द्वारा बिजली बिल का टैरिफ बढ़ाये जाने के जन आक्रोश को ध्यान में रखते हुए आपने जनता से टाटा लीज समझौते के विषय में लिखित आवेदन मांगा था।
अट उसी संदर्भ में मैं आपके यह पत्र व उसमें संलग्न दस्तावेज सौंप रहा हूँ। दस्तावेज निम्नप्रकार है: 1) 6 जुलाई अर्थात् जनसुनवाई के बाद दूसरे दिन जमशेदपुर के सारे अखबारों को कटिंग आपको
भेज रहा हूँ। 2) इन अखबारों को पढ़ने के बाद आपको जमशेदपुर के नागरिकों की भावना को समझने में आसानी होगी।
3) मैं लीज एग्रीमेंट को पूरी कॉपी तो नहीं भेज पा रहा हूँ, क्योंकि यह 200 पेज से भी ज्यादा है। पर मैं जमशेदपुर के सबसे पुराने अखबार उदितवानी में 20 अक्टूबर 2008 के मुख्य पृष्ठ पर छपे पूरे
लीज एग्रीमेंट के मुख्य बिन्दुओं को विस्तार से छापा गया है, कि छायाप्रति संलग्न कर रहा हूँ। इस एग्रीमेंट के मुताबिक टाटा को पूरे जमशेदपुर के लोगों को बिजली रियायती दर पर देनी है तथा उसका स्तर भी उच्च कोटि का होना चाहिए।
4) जहाँ तक अग्रिम एनर्जी चार्ज का सवाल है. टाटा के एक पत्र 06.07.2023 को
को दिया गया था के मुताबिक JSERC Regulation 2015 (कॉपी संलग्न) के तहत जनता से करोड़ो
रूपया सन् 2023 में लिया गया है, जबकि टाटा के बिजली का मुनाफा 1100 करोड़ हुआ है। ऐसे में
यह सब किसी साजिश के तहत किया जान पड़ता है। कृपया मेरे द्वारा समर्पित सारे पन्नों का
अवलोकन करने की कृपा करें। यह करोड़ो रूपया जनता को वापस किया जाना चाहिए।
5) Tata Power, Tata Steel तथा Tsus (formerly JUSCO) सभी एक कंपनी है. ये मिलजुल कर घाटा दिखाने की कोशिश करते है जबकि में 1100 करोड़ रुपये के फायदे में है।
अतः अनुरोध है कि मेरे इस आवेदन पर गम्भीरता से विचार किया जाय और बिजली का Tariff को रियायती दर पर किया जाए।
संलग्नक सभी दस्तावेज
पत्राचार का पता मकान सं0 402, रोड नं0 8 सोनारी वेस्ट लेआउट, जमशेदपुर- 831011.
मोबाईल 9430338540
जवाहर लाल शर्मा( मानवाधिकार कार्यकर्त्ता)
Comments are closed.