जमशेदपुर.
जमशेदपुर में नगर निगम/ इंडस्ट्रीयल एरिया के मामले पर 30जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई निश्चित हुई है.जवाहरलाल शर्मा ने ये जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी कर दी.
उन्होंने प्रेस रिलीज में बताया कि उपरोक्त केस पिछले 40सालों से सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.हालांकि 1989में ही सुप्रीम कोर्ट ने जमशेदपुर के जेएनसी को नगर निगम में परिवर्तित करने का आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद तत्कालीन बिहार सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था.पर,धन बल तथा सरकार की मिलीभगत से उपरोक्त निर्णय अब तक लागू नहीं हो सका है.आज भी जमशेदपुर के लोग संविधान प्रदत्त तीसरे मताधिकार से वंचित हैं.
जवाहरलाल शर्मा ने बताया कि इस मामले पर अगली सुनवाई 30जुलाई(बुधवार) को सुप्रीम कोर्ट में माननीय जस्टिस सूर्यकांत व माननीय जस्टिस बागची की अदालत में सीरियल नंबर 25पर होगी.

