
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री जटाशंकर पांडे ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे देशभर के लिए एक स्तब्ध कर देने वाली घटना बताया और हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स के परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट की।
श्री पांडे ने कहा कि यह हृदयविदारक त्रासदी केवल प्रभावित परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे देश का शोक है। इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों को इस विपत्ति की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की।
श्री पांडे ने यह भी मांग की कि सरकार उच्च स्तरीय जांच कराए और यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं केवल तकनीकी नहीं, बल्कि प्रबंधन संबंधी गंभीर सवाल भी खड़े करती हैं, जिनका ठोस समाधान आवश्यक है।
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा और जीवन की रक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे संकट की घड़ी में सभी राजनीतिक दलों और समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़ा होना चाहिए।
इस बयान के माध्यम से जटाशंकर पांडे ने जनभावनाओं को स्वर देते हुए साफ किया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता इस संकट में हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर हैं।