जमशेदपुर।
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग द्वारा बी.एड. विद्यार्थियों के लिए रांची का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया।
इस भ्रमण में 72 विद्यार्थी, 8 शिक्षक तथा 3 गैर-शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए। शिक्षकों में डॉ. प्रभात कुमार महतो, आर. तेजा, डॉ. शीतल पांडेय और विनीता कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। वहीं कर्मचारियों में प्रभाकर राव, रोहित विश्वकर्मा और विश्वनाथ राव शामिल थे।
उद्देश्य
इस शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की दीवारों से बाहर निकालकर अनुभवात्मक अधिगम के अवसर उपलब्ध कराना था। साथ ही, उन्हें रांची के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों से परिचित कराना था। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक दृष्टि का विस्तार होता है और वे शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के व्यावहारिक पहलुओं से गहराई से जुड़ते हैं।
READ MORE ;JAMSHEDPUR NEWS :एलबीएम के 45 छात्रों का टेल्को में चयन, टाटा मोटर्स देगा प्रशिक्षण व रोजगार
आयोजन का संचालन
इस आयोजन को सफल बनाने में डीएसडब्ल्यू डॉ. किश्वर आरा, समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी, विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुइयाँ तथा समिति सदस्यगण डॉ. सुधा सिंह, डॉ. नेहा मिन्ज़, डॉ. गीता महतो, डॉ. प्रभात कुमार महतो और डॉ. कविता सिंह का विशेष योगदान रहा।
शिक्षकों की भूमिका
आयोजन में शामिल शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थलों की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक महत्ता से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी सक्रियता से भाग लेते हुए अपने अनुभव साझा किए।
विद्यार्थियों का अनुभव
भ्रमण से लौटे बी.एड. विद्यार्थियों ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए बेहद उपयोगी रहा। उन्हें न सिर्फ रांची शहर के शैक्षणिक ढांचे और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने का अवसर मिला, बल्कि वे यह भी समझ पाए कि शिक्षण केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन और समाज से भी जुड़ा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस तरह के शैक्षिक भ्रमण और अध्ययन यात्राओं का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके।

