Jamshedpur : बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा उक्त बातें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जमशेदपुर शाखा की नई कमिटी के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रु खर्च एमजीएम अस्पताल का कायाकल्प होगा.ने इससे पूर्व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. वर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि कुछ ऐसी भी संस्थाएँ हैं जिनका वजूद देश कि आजादी से पहले से है और वर्षी तक रहेगा बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया एक ऐसी ही संस्था है जिसकी स्थापना आजादी से पूर्व 1941 में हुई थी . उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 22 वर्ष हो गए लेकिन आधारभूत संरचना के निर्माण एवं विकास का विजन सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा की प्रदेश के आधारभूत संरचना के निर्माण में बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता सरकार एक मौका तो प्रदान करे. उन्होंने कहा कि सरकार बोकारो में देवघर में एयरपोर्ट बना सकती है तो जमशेदपुर में एयर पोर्ट क्यूँ नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रिज सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र है. कार्यक्रम का संचालन अशोक चौधरी ने किया.
Comments are closed.