जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 12 जुलाई से 775वां नेत्र शिविर महान समाजसेवी स्व. चिमनलाल भालोटिया एवं उनकी पत्नी स्व. द्रोपदी देवी की स्मृति में द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया स्मृति नेत्र ज्योति यज्ञ के रूप में नये सत्र के पहले नेत्र शिविर का शुभारंभ होगा, जिसके साथ ही कुल 42 नेत्र शिविर प्रत्येक सप्ताह अप्रैल 2026 तक आयोजित किये जायेंगे। 12 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक आयोजित नेत्र शिविर में 12 जुलाई को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में नेत्र रोगियों के रजिस्ट्रेशन के साथ नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी, जिसमें मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों के चयन ऑपरेशन के लिए करने के साथ ही आंखों की अन्य बीमारियों से प्रभावित नेत्र रोगियों को जरूरत के अनुसार दवा व परामर्श प्रदान किया जायेगा। जिन मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए किया जायेगा, उनके ब्लड प्रेशर, सूगर एवं अन्य आवश्यक जांच के पश्चात उपयुक्त मरीजों का ऑपरेशन वं लेंस प्रत्यारोपण रविवार को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, टीएमएच की नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. भारती शर्मा, नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में किया जायेगा। सोमवार 14 जुलाई को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के पश्चात आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर उन्हें विदा किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने नेत्र शिविर के सत्र के शुभारंभ पर जागरुक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों से आग्रह किया है कि वे अपने आस पास के जरूरतमंद लोगों को शिविर की जानकारी के साथ उन्हें मदद पहुंचायें ताकि ऐसे लोगों को नेत्र शिविर का लाभ मिल सके।
पोटका के चार गांवों में रेड क्रॉस का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर
जमशेदपुर, 3 जुलाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत इस माह चार स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन पोटका के चार स्थानों में किया जायेगा, जिसमें 4 जुलाई शुक्रवार को तालसा क्लब में आयोजित किया जायेगा, जिसका लाभ तुरामडीह, छोटा ताला, बिन्दापुर, धतकीडीह, केरवाडुंगरी, धोडांगा, पाथरडीह के ग्रामीण उठा पायेंगे, दूसरा शिविर 11 जुलाई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोलमाकोचा में आयोजित होगा, जिससे सारुदाह, जुगीतोपा, तालेबेड़ा, लेपोपुतुर के ग्रामीण लाभान्वित होंगे, वहीं तीसरा शिविर प्राथमिक विद्यालय लिपिघुटु में आयोजित होगा, जिससे कालापाथर, गोपालपुर, राखामाईन्स स्टेशन के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। वहीं इस महीने का अंतिम स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर पोटका के बाघमारा मध्य विद्यालय में आयोजित होगा, जिससे बाघमारा और नरवापहाड़ माईन्स के आसपास के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों से शिविर का लाभ न सिर्फ दवा व इलाज के लिए बल्कि बरसात के दिनों में शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरुकता एवं बरसात के कारण नये पानी श्रोतों के उपयोग में सावधानी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य शिविर में भाग लेने का आग्रह किया है।
सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग 5 जुलाई
जमशेदपुर, 3 जुलाई। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की भांति सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का 208वां सत्र 5 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पिछले 18 वर्षों से प्रत्येक माह संचालित होने इस बहुपयोगी प्रशिक्षण से युवावर्ग, कम्पनियों के कामगार से लेकर कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी भी इस प्रशिक्षण से लाभान्वित है। इस प्रशिक्षण के दौरान सेफ्टी के तरह साधारण जीवन के साथ, कम्पनियों में उपयोग की जाने वाली सुरक्षात्मक प्रणाली, फर्स्ट एड के तहत शरीर संरचना के साथ घाव, हड्डी टूट, जलने, कटने पर की जाने वाली फर्स्ट एड के साथ ही रेस्कयू के तहत स्ट्रेचर ड्रील, एम्बुलेंस लोडिंग की जानकारी विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी।

