JAMSHEDPUR NEWS :भाजपा के बांटो और राज करो के खिलाफ एकजुट होने का समय है – डा. अजय

डा. अजय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के नाम लिखा खुला पत्र

15

जमशेदपुर । पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा.अजय कुमार ने सोमवार को जमशेदपुर के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एव नेताओं के नाम पत्र लिख कर उनसे एकजुट रहने का आह्वाहन किया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि भाजपा की बांटो और राज करो नीति के खिलाफ एकजुट रहने का समय है. अंग्रेजों की तरह बीजेपी भी बांटो और राज करो की नीति में विश्वास करती है. जिसका हमें सामना करना है और भाजपा की डिवाईड एवं रुल की नीति के संबंध में लोगों को जागरुक करना हम सब की जिम्मेवारी है.
डा.अजय ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैला कर लोगों को बांटने का कार्य कर रही है. उनका एक ही मकसद है फूट डालो और राज करो जो भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. भारत विविधताओं का देश है. यहां हर जाति औऱ धर्म के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं. भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और यही इसकी पहचान एवं खुबसुरती भी है. जो भाजपा के लोगों को पसंद नहीं. कांग्रेस सभी धर्मों एवं जातियों का सम्मान करती है. हमारी कोशिश समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना है. झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार इसी नीति पर कार्य कर रही है. हमारी मईंया योजना आधी आबादी के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रमाण है. हम केंद्र सरकार के सहयोग के बिना लगातार विकास के नए आयाम गढ़ रहे हैं. जो बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पच नहीं रहा है. आज भाजपा झारखंड में नफरत का जहर फैलाने का प्रयास कर रही है. इससे सावधान रहने की जरुरत है और लोगों को भी सावधान करना है. हमें 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुंहतोड़ जवाब देना है. इसके लिए हमें एकजुट रहने की आवश्यकता है. अपनी ऊर्जा को सकरात्मक कार्यों में लगाना है औऱ झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है ताकि झारखंड को हम विकसित राज्य बना सकें.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More