
जमशेदपुर। आईटीसी का लोकप्रिय स्नैकिंग ब्रांड, बिंगो टेढ़े मेढ़े ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ बनाए गए धमाकेदार भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘टेढ़े मेढ़े‘ के लॉन्च के साथ अपने क्षेत्रीय जुड़ाव को और गहरा कर रहा है। आईटीसी फूड्स में नूडल्स और पास्ता के वाइस-प्रेजिडेंट और हेड ऑफ़ मार्केटिंग स्नैक्स, सुरेश चंद ने कहा कि अपने नवीनतम म्यूजिक वीडियो के लॉन्च के साथ, ब्रांड का लक्ष्य बिहार और उत्तर प्रदेश की अद्भुत संस्कृति और युवाओं के होंसले का जश्न मनाते हुए अपने मजबूत क्षेत्रीय जुड़ाव को और भी मजबूत करना है।