
जमशेदपुर :जमशेदपुर को ऑपरेटिव कालेज के एन एस एस विभाग के तत्वाधान शनिवार को में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक पप्पु शुक्ला, पंतजली योग पीठ से ललिता शर्मा के द्वारा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों को योग दिवस पर योग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।


JAMSHEDPUR NEWS :साकची गुजराती इंग्लिश स्कूल में मना योग दिवस
इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि अष्टांग योग के माध्यम से ही पूरे विश्व में शांति संभव है योग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे पूरे दुनिया को एक सूत्र में बांधा जा सकता है जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति का लक्ष्य एक हो जाए तब वहां सभी तरह का भेदभाव खत्म हो जाता है।
JAMSHEDPUR NEWS :योग के माध्यम से आईसीएआइ ने “स्वस्थ सीए, समृद्ध अर्थव्यवस्था” का दिया संदेश
कार्यक्रम के अवसर पर डा नीता सिन्हा,डा मंगला श्रीवास्तव, डा भूषण कुमार सिंह, डा आर एस पी सिंह,डा अनिल झा,डा राजेश कुमार,डा अमर कुमार,डा स्वाति सोरेन ,फ्लोरेंस बेक, अमित जानाके अलावा एन एस एस कोर्डिनेटर डा कृष्णा प्रसाद, डा दुर्गा तामसोय,अर्थपाल अशोक रवानी,डा अंतरा कुमारी, के अलावा काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।