JAMSHEDPUR NEWS :लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाना हमारी प्रतिबद्धता है – डा. अजय कुमार

डा.अजय कुमार ने 500 लोगों के बीच किया पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण

0 265
AD POST

जमशेदपुर । पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने शनिवार को गोलमुरी स्थित दुसाध भवन में 500 लाभुकों के बीच पेंशन का प्रमाण पत्र, राशनकार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इस दौरान लगभग 200 लोगों के बीच वृद्धा पेंशन का प्रमाण पत्र, 150 राशनकार्ड और 150 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर डा. अजय कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक राज्य सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्रतिबद्धता है. हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला सकें. इसके लिए लगातार जनकल्याण रथ के माध्यम से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन सरकारी योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे है. अभी तक 10 हजार से ज्यादा लोग जनकल्याण ऱथ से लाभांवित हो चुके हैं. हजारों की संख्या में मईंया सम्मान योजना का लाभ आधी आबादी को मिल चुका है. जनकल्याण रथ हमेशा लोगों का सहयोग करता रहेगा.

AD POST

बेहतर कार्य कर रही है हेमंत सरकार

डा. अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कुछ लोगों को राज्य में हो रहे विकास कार्य दिख नहीं रहे हैं उन्हें अपना चश्मा ठीक करा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां राज्य की आधी आबादी को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा मईंया सम्मान योजना चलायी जा रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार युवाओं को नौकरी प्रदान कर रही है. हेमंत सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

23:44