Jamshedpur News :भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी ने स्व. के. के. सिंह के जन्मतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. के. के. सिंह के जन्मतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में सम्मानित अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, समाजसेवी व श्रीकृष्ण सिंहा संस्थान के संस्थापक सचिव हरिवल्लभ सिंह आरसी, समाजसेवी ए. के. श्रीवास्तव, एहसिन फाउण्डेशन के अध्यक्ष आसिफ महमूद, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन की ट्रस्टी श्रीमती उर्मिला सिंह, समाज विज्ञानी रबीन्द्र नाथ चौबे, अरका जैन युनिवर्सिटी के निदेशक श्री अंगद तिवारी, ब्रह्मर्षि विकास मंच के राजकिशोर सिंह, श्रीमती पूरबी घोष, वरीय पत्रकार संजय मिश्र, उदित अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थें। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि रघुवर दास ने कहा कि समाज ही देश की नींव है और इसके लिए किये जाने वाले कार्यों से ही सही मायने में देश आगे बढ़ सकता है, उन्होने कहा कि देश की सीमाओं पर जवान सुरक्षा के लिए खड़े हैं, लेकिन देश के अन्दर की समाज की सुरक्षा के लिए सामाजिक लोगों की आवश्यकता है और सही मायने में यही लोग देश को गढ़ने का कार्य करते हैं, ऐसे ही महान व्यक्तित्व स्व. के. के. सिंह थें, जिन्हें हम उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए याद कर रहे हैं, आज जो यहां रक्तदान कर रहे हैं, वे भी समाज की रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। सांसद श्री महतो ने कहा कि के.के. सिंह शहर से लेकर गांवों तक याद किये जाते हैं, क्योंकि उन्होने हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी, जहां अच्छे कार्यों में सहयोग के लिए लोग उनसे जुड़े चाहे बेटी की शादी हो या किसी बीमार के लिए दवा की आवश्यकता, मंदिर बनाना हो या सामुदायिक भवन के. के. बाबू ने सभी को सहयोग दिया आज उनके बाद उनके पुत्र भी अपने पिता के सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी हरिवल्लभ सिंह आरसी, ए. के. श्रीवास्तव, आसिफ महमूद, राजकिशोर सिंह, रबीन्द्र नाथ चौबे ने स्व. के. के. सिंह के किये गये सामाजिक कार्यों को याद किया तथा उनकी स्मृति में चलाये जा रहे रक्तदान एवं नेत्र ज्योति अभियान की सराहना की। कार्यक्रम के संयोजक व के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी विकास सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में 50वीं बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता चन्द्रशेखर सिंह को श्री रघुवर दास ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह को रक्तदान जागरुकता के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि सिंह, आर्या वत्स, रेड क्रॉस के पेट्रन आशीष अग्रवाल, वाईस पेट्रन राम उदय सिंह, पूर्व सैनिक सुशील सिंह, पत्रकार सत्येन्द्र कुमार एवं के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन से जुड़े लोग शामिल हुए। रक्तदान शिविर में 112 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित किया। रक्तदान शिविर का सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं रेड क्रॉस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता चन्द्रमोहन सिंह, उपाध्यक्ष विकास सिंह ने स्व. के. के. सिंह की स्मृति में रेड क्रॉस भवन में रुद्राक्ष का पौधारोपण किया।
Comments are closed.