Jamshedpur News :भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी 8 जुलाई से 10 जुलाई तक 682वां नेत्र शिविर के दूसरे सत्र का शुभारंभ
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 8 जुलाई से 10 जुलाई तक 682वां नेत्र शिविर स्व. हरि प्रसाद गिरधारी लाल जी जैन की स्मृति में पीएसपीएल जागृति के संयोजन के साथ नेत्र शिविर के दूसरे सत्र का शुभारंभ होगा। नेत्र शिविर की शुरुआत के साथ ही नेत्र रोगियों की सुविधा के लिए वार्ड को स्व. मदनलाल जी सावा तथा स्व. शान्ति देवी सावा के पुण्य स्मृति में सावा परिवार द्वारा वातानुकुलित किये जाने के उपलक्ष्य में उसका उद्धाटन किया जायेगा। पीएसपीएल, सावा परिवार, रेड क्रॉस सोसाईटी, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन के परिवार के सदस्य, पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे। 8 जुलाई को दोपहर 1 बजे शिविर एवं वातानुकुलित हॉल का उद्घाटन होगा, जिसके साथ ही नेत्र रोगियों की जांच की जायेगी एवं ऑपरेशन तथा लेंस प्रत्यारोपण के लिए उनका चयन किया जायेगा, ऑपरेशन रविवार 9 जुलाई को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया एवं उनकी टीम द्वारा किया जायेगा। नेत्र रोगियों की विदाई 10 जुलाई को आंखों की पट्टी खोलकर जांच के पश्चात आवश्यक चश्मा व दवा प्रदान कर, उन्हें आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान करने के पश्चात की जायेगी।
Comments are closed.