जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था आगाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए 25वीं बार प्लेटलेट्स दान किए। इस बार उनका यह योगदान एक जरूरतमंद मरीज के लिए जीवनदायिनी साबित हुआ, जिसे इलाज के दौरान प्लेटलेट्स की अत्यधिक आवश्यकता थी।


ब्लड बैंक द्वारा जब इंदरजीत सिंह से संपर्क किया गया, तो वे तुरंत बिना किसी हिचकिचाहट के आगे आए और ब्लड बैंक जाकर प्लेटलेट्स दान किए। इससे पहले वे 23 बार प्लेटलेट्स और 1 बार रक्तदान कर चुके हैं। आज का यह 25वां योगदान उनके समाज सेवा के संकल्प और निरंतरता का प्रतीक है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने इंदरजीत सिंह के इस सराहनीय कार्य की खुलकर प्रशंसा की। ब्लड बैंक के प्रमुख संजय चौधरी के साथ मिलकर उन्होंने इंदरजीत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कुणाल षाड़ंगी ने अपने वक्तव्य में कहा, “इंदरजीत सिंह और उनकी संस्था ‘आगाज़’ द्वारा समाज के लिए किया जा रहा सेवा कार्य निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। हर स्वस्थ नागरिक को समय-समय पर रक्तदान या प्लेटलेट्स दान कर समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।”
इस कार्यक्रम में झामुमो के युवा नेता सिमरन भाटिया और सतप्रीत सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने भी इंदरजीत के इस कार्य को सराहा।
इंदरजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा छोटा-सा योगदान किसी की जान बचाने में सहायक बनता है। जब तक शरीर साथ देगा, तब तक यह सेवा जारी रखूंगा।”
इस प्रकार, इंदरजीत सिंह की यह सेवा भावना आज के समाज में एक प्रेरक उदाहरण है, जहां स्वेच्छा से नियमित रक्तदान और प्लेटलेट्स दान करना न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य भी।