जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा जिसको लेकर जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन जारी है.6 मई को नामांकन का अंतिम दिन है.जानकारी के मुताबिक अब तक भारतीय जनता पार्टी के विद्युत वरण महतो समेत 4लोगों ने नामांकन कर लिया है.इनमें 3निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
आज निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु ने नामांकन दाखिल किया.उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोग बड़ी बड़ी पार्टियों के सांसद बन जाते हैं लेकिन काम के नाम पर जनता को आश्वासन के सिवा और कुछ नहीं मिलता है.सौरभ ने कहा कि वे अगर निर्दलीय सांसद बनते हैं तो पांच साल में विकास करके दिखाएंगे. ये विकास टाटा स्टील से करवाएंगे.सौरभ ने कहा कि वे पानी, स्वास्थ्य और मालिकाना हक के मुद्दे को लेकर लड़ रहे हैं.आज टी एम एच में इलाज के लिए भारी पैसे चुकाने पड़ते हैं.सौरभ ने कहा कि वे जमशेदपुर की जनता को उसका अधिकार दिलाएंगे.

