जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में बुधवार दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लाखों के गहनों की डकैती कर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के लिए छह अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और महज दो मिनट में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
डकैती के दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक पंकज जैन पर पिस्तौल के बट से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद अपराधियों ने गहनों से भरा बैग लूटकर फायरिंग करते हुए दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घायल पंकज जैन को तुरंत टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर पहुंचे सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि अपराधियों ने वारदात से पहले दुकान की पूरी रेकी की थी। उन्होंने कहा कि ज्वेलर्स शॉप से लगभग छह सोने की चेन लूटी गई है।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया। घटना का पूरा दृश्य दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिससे पुलिस के हाथ में अपराधियों की पहचान का महत्वपूर्ण सुराग है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की दिनदहाड़े वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
