Jamshedpur News : जमशेदपुर के इन इलाकों में शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक गुल रहेगी बिजली

11,844

जमशेदपुर।

(शुक्रवार) को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमशेदपुर के अंतर्गत प्री-मौनसून अत्यावश्यक लाईन मरम्मती (पेड़ की डाली छटाई, 11 केवी जम्पर, पुराने पोर्सलीन इंसुलेटर को बदलने, ट्रांसफार्मर का अर्थिंग, ए0बी0 स्वीच, कनेक्टर, इत्यादि का मरम्मती) कार्य किया जाएगा। इस वजह से निम्न फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बंद रहेंगें।ट

इन्हें भी पढ़ें : –Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन

इन फीडरों में होगें कार्य 

1.11केवी रेलवे फीडर
2. 11केवी गोविंदपुर फीडर
3.11 केवी सुन्दर नगर टाउन फीडर
4. 11 केवी डिकोस्टा फीडर
5. 11केवी खरंगाझार फीडर
6.11 केवी विद्यापति फीडर
7. 11केवी आस्था फीडर

 

इन्हें भी पढ़ें :- UPSC CSE 2022 Toppers: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने UPSC टॉपर्स से की मुलाकात, टॉप 20 का किया सम्मान

प्रभावित क्षेत्र

 

बारीगोडा , राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा ,पुराना बस्ती सरजमदा, गाराबासा, बारीगोडा , राहरगोडा, गदरा, गोविंदपुर, खखरीपारा ,पुराना बस्ती सरजमदा,
सुंदरनगर टाउन, तुरामदिह, कदम डीह, गोराडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, पटेल बागान, डिकोस्टा रोड, गौशाला नाला रोड, नया बाजार, नया बस्ती, गौशाला गौशाला चौक, शफीगंज मुहल्ला, नया बस्ती, बजरंग टेकरी, चौक बाजार,
बारीनगर, राधिका नगर, सुन्दरहातू, घोड़ाबान्धा, पी एस अपार्टमेंट, गुरुकृपा, राधिका टावर गार्डन, शमशेर टॉवर रेसिडेंसी, खरंगा झार मार्केट, ज्योति नगर, संजय नगर, सचिन सौभाग्या, अभिलाशा, कंपूटा, भुनेश्वरी स्वभूमि ग्रीन भेली अपार्टमेंट, विद्यापति नगर, लोहरा बस्ती, ग़ांधी चौक, सिदगोड़ा मेन रोड, पटेल क्लब,क् प्ले स्कूल, इत्यादि।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More