JAMSHEDPUR NEWS :पोद्दार समाज के वनभोज कार्यक्रम में संगठन को मजबूती देने के साथ महिला कमेटी गठित करने की बात कही गयी
जमशेदपुर। डिमना लेक के प्रांगण में पोद्दार वैश्य कल्याण समिति कोल्हान की आज पारिवा. रिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम बड़े ही जोश उल्लास के साथ समिति अध्यक्ष अरुण पोद्दार जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम में दूर दराज क्षेत्रों से लोगों ने आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मिलन के दौरान वर्तमान वर्ष के लिए समिति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसे अगली समीक्षा बैठक में कार्य रूप देने की बात कही गई है. कार्यक्रम के दौरान संगठन को मजबूत करने की दिशा में कई सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए. समिति महासचिव श्रीकांत देव ने आय व्यय का ब्योरा सार्वजनिक किया और वर्तमान वर्ष में बहुत ही जल्द महिला कमेटी का गठन किए जाने की बात भी कही है. कार्यक्रम के दौरान समिति के संस्थापक अध्यक्ष शंकर पोद्दार जी ने अपने उद्गार प्रकट किया और संगठन को और भी ऊंचाई तक ले जाने की बात कही वहीं समिति अध्यक्ष अरुण पोद्दार ने लोगों से संगठन के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की बात कही ताकि समाज और संगठन मजबूत हो सके। कार्यक्रम में काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।