JAMSHEDPUR NEWS :ग्लोबल वार्मिंग पर जागरूकता सत्र में छात्रों ने उठाए पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण सवाल

वैश्विक तापमान वृद्धि और युवाओं की भूमिका पर डॉ. बिक्रांत तिवारी ने छात्रों को किया जागरूक

0 209
AD POST

जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्वारा मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में ‘ग्लोबल वार्मिंग और युवाओं की भूमिका‘ विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरणविद् एवं रोटरी क्लब के पर्यावरण निदेशक डॉ. बिक्रांत तिवारी ने छात्रों को जागरूक किया। डॉ. तिवारी ने कहा कि युवाओं को प्राकृतिक संसाधनों की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्हें अपने घरों में बड़ों से सवाल करने चाहिए। कचरा प्रबंधन कैसे हो रहा है? वर्षा जल संचयन क्यों जरूरी है? और जैविक खाद्य पदार्थों का उपयोग कितना आवश्यक है? उन्होंने छात्रों से गीले और सूखे कचरे को अलग करने तथा अपने परिवार को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। छात्रों ने एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य), जलवायु परिवर्तन, कचरा प्रबंधन और वर्षा जल संचयन पर अपने विचार साझा किए। कक्षा 9 की छात्रा रितु ने सुझाव दिया कि प्रत्येक छात्र को जन्मदिन पर पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। अनंत ने सवाल उठाया कि सरकार नदियों में कचरा फेंकने पर सख्त प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती? वहीं, अनुष्का ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगाने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने की मांग की। छात्रों ने मिलकर ‘एक्टिव ईको वॉरियर क्लब‘ बनाने की इच्छा जताई। डॉ. तिवारी ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया और रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट व एमएनपीएस के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. अमित मुखर्जी, दीप्ति सिंह, जे.बी. सिंह, डॉ रविंद्र कुमार, अशोक झा, अनुपमा सहगल, कमलेन्दु शुक्ला तथा स्कूल के सचिव शिव शंकर मिश्रा, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:56